Women's Day Wishes 2025: नारी शक्ति है सम्मान है...अपनी लाइफ की 'वंडर वुमन' को भेजें ये प्यारे मोटिवेशनल कोट्स
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2672070

Women's Day Wishes 2025: नारी शक्ति है सम्मान है...अपनी लाइफ की 'वंडर वुमन' को भेजें ये प्यारे मोटिवेशनल कोट्स

Women's Day Wishes 2025: अगर आप किसी महिला के प्रति सम्मान और आदर का भाव महसूस करते हैं और अपने भाव को उनके सामने व्‍यक्‍त करना चाहते हैं तो 8 मार्च बहुत ही अच्छा दिन है. महिला दिवस के इस मौके पर आप ये खूबसूरत मैसेज, कोट्स और शायरी मैसेज भेज सकते हैं.

 Women's Day Wishes 2025
Women's Day Wishes 2025

Women’s Day Wishes & Quotes: हर साल भारत समेत दुनियाभर में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. यह दिन नारी शक्ति के संघर्ष और ताकत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य महिलाओं के प्रति समाज में सम्मान की भावना उत्पन्न करना और उन्हें सबके समान अधिकार दिलाना है.  यह दिन महिलाओं के संघर्ष, शक्ति और प्रेरणा को मान्यता देने का एक खास दिन है.  इस दिन उनके योगदान को सराहने के लिए हम कुछ खास शब्दों और कोट्स के साथ उन्हें बधाई दे सकते हैं.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस थीम 
 साल 2025 यानी इस साल थीम का नाम है- Accelerate Action.यह थीम महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए तेजी से प्रगति करने की अपील करती है.

1- दिन की रोशनी ख्वाबों को बनाने में गुजर गई,रात की नींद बच्चे को सुलाने में गुजर गई
जिस घर में मेरे नाम की तख्ती भी नहीं,सारी उम्र उस घर को सजाने में गुजर गई
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

2-आंचल में ममता लिए हुए,नैनों से आंसू पिए हुए
सौंप दे जो पूरा जीवन फिर क्यों आहत हो उसका मन
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

3- नारी है वो शक्ति,जो हर पल देती है प्यार
आओ मिलकर करें सम्मान,इस नारी शक्ति का जो करती है हर पल बलिदान.
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

4- नारी के दिल में होती है अनगिनत ताकतें, जो वो समझे नहीं, वो है मूर्ख जहां
महिला का दिल है भावुक, उसमें है प्रेम की लगन
समझो इसे अच्छे से, ये नारी है कमाल की मिसाल।
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

5-हर घर की रोशनी, हर रिश्ते की जान हो तुम
हर दर्द को सहकर भी देती मुस्कान हो तुम! नारी शक्ति को नमन
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

6-क्यों कहती है दुनिया कि नारी कमजोर हैं,
आज भी नारी के हाथों में घर चलाने की डोर हैं.
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

7-मुस्कराकर और दर्द भुलाकर, रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी
हर पग को रोशन करने वाली, वो शक्ति हैं एक नारी
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

8-नारी शक्ति है ,सम्मान है नारी गौरव है, अभिमान है नारी ने ही ये रचा विधान है. हमारा नतमस्तक इसको प्रणाम है!

महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

9-कुछ लोग कहते हैं कि औरत का कोई घर नहीं होता है, लेकिन सच तो ये है कि औरत के बिना कोई घर नहीं होता है
महिला दिवस की शुभकामनाएं!

10-लोग कहते हैं तेरा क्या अस्तित्व नारी, दुःखों को दूर करके खुशियों को बिखेरे नारी
महिला दिवस की शुभकामनाएं!

डिस्क्लेमर लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

नोएडा के एकदम पास हैं जन्नत जैसे नजारे, महिला दिवस पर गर्ल गैंग के साथ करें फुलऑन मस्‍ती

Trending news

;