भारत-पाक तनाव से IPL पर फिरा पानी, यूपी को लगा जोर का झटका, लखनऊ को हुआ बड़ा नुकसान!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2750065

भारत-पाक तनाव से IPL पर फिरा पानी, यूपी को लगा जोर का झटका, लखनऊ को हुआ बड़ा नुकसान!

ipl 2025 suspended: भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण IPS 2025 को बीच में ही रोकने का फैसला किया गया है जिसके कारण लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शुक्रवार शाम को lsg vs rcb के बीच होने वाला मुकाबला भी कैंसिल कर दिया गया है.

ipl 2025 suspended:
ipl 2025 suspended:

ipl 2025 suspended: आज लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच शाम 7:30 बजे से होने वाला था. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच और सुरक्षा को देखते हुए आईपीएल स्थगित कर दिए गए हैं.पहले ही गुरुवार रात को पंजाब बनाम दिल्ली के मैच को बीच में ही एयरस्ट्राइक के चलते बीच में ही रोक दिया गया था.  इन मैचों के रद्द होने से करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान है.

नहीं खेला जाएगा कोई मैच
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच बीसीसीआई ने IPL 2025 का आयोजन रद्द कर दिया गया है. अब आज से आईपीएल सीजन 18 का कोई मैच नहीं खेला जाएगा. बोर्ड ने केंद्र और सभी फ्रेंचाइजी और हितधारकों से सलाह के बाद यह फैसला लिया है. आज से कोई मैच नहीं होगा.

यूपी को नुकसान
भले ही भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मैच कैंसिल हो गया है. पर इसके कैंसिल होने से करोड़ों रूपये का नुकसान होगा. भले ही कमाई का जरिए अलग-अलग हो सकता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो 
लखनऊ सुपर जायंट्स रद्द होने से मालिक को तो नुकसान होगा ही इसके साथ ही स्पांसर्स को भी नुकसान है.

मल्टी-बिलियन डॉलर का बिजनेस IPL
आईपीएल सिर्फ एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं, बल्कि मल्टी-बिलियन डॉलर का बिजनेस मॉडल की तरह है. मीडिया राइट्स, स्पॉन्सरशिप, टिकट बिक्री, मर्चेंडाइज़िंग और ब्रांड डील्स से टीमें और BCCI अरबों की कमाई करते हैं. ग्लैमर, विज्ञापन और डिजिटल स्ट्रीमिंग ने इसे खेल से ज्यादा एक मुनाफे का मंच बना दिया है. BCCI को मीडिया और डिजिटल राइट्स से मोटी कमाई होती है. BCCI इस रकम का एक बड़ा हिस्सा सभी टीमों में बांटता है, जिससे फ्रेंचाइज़ी मोटी कमाई करती हैं.

 कैसे कमाती है IPL फ्रेंचाइजी?
IPL फ्रेंचाइजी की कमाई के मेंन सोर्स मीडिया राइट्स, टिकट बिक्री, स्पॉन्सरशिप, मर्चेंडाइज़िंग, OTT प्लेटफॉर्म्स, फ्रेंचाइज़ी हिस्सेदारी बेचना, और प्राइज मनी हैं. डिजिटल और टीवी राइट्स से सबसे ज्यादा कमाई होती है. ब्रांड वैल्यू बढ़ाकर टीमें अधिक स्पॉन्सरशिप डील्स और विज्ञापन से मुनाफा कमाती हैं. चलिये कमाई के हर एक विकल्प को विस्तार से समझते है. 

ऐसे भी होती कमाई
IPL टीमें अपनी ब्रांड वैल्यू बढ़ाने के लिए आधिकारिक जर्सी, कैप, स्पोर्ट्स गियर और अन्य सामान बेचकर कमाई करती हैं. टिकट बिक्री का सबसे ज्यादा फर्क पड़ता है. यानी हर हाल में किसी भी मैच के रद्द होने से करोड़ों का नुकसान होता है.  भारत में गेम मर्चेंडाइज़िंग का बाज़ार $30 मिलियन से ज्यादा का है और यह हर साल 100% की दर से बढ़ रहा है. इससे फ्रेंचाइज़ी को अतिरिक्त पैसा मिलता है. आपने देखा ही होगा कि किसी भी फेमस खिलाड़ी की जर्सी या कैप की कीमत लाखों तक पहुंच जाती है.

लखनऊ सुपर जायंट्स कर रही संघर्ष
11 मैचों में महज़ 10 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में संघर्ष कर रही है और अगर यहां से एक भी मैच हारी, तो सीधा टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देख सकती थी. फिलहाल मैच अभी भारत-पाक तनाव के बीच कैंसिल कर दिए गए हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 
आईपीएल इतिहास में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए. इनमें से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 बार जीत दर्ज की है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स को 2 बार सफलता मिली है.

लखनऊ सुपर जायंट्स  के ऋषभ पंत 
लखनऊ सुपर जायंट्स के ऋषभ पंत टीम का कप्तान हैं और वह सबसे महंगे खिलाड़ी भी रहे हैं.लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 27 करोड़ रुपए में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. संजीव गोयनका इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के मालिक हैं. 

IPL चैयरमैन ने दिया था बड़ा अपडेट
आईपीएल 2025 के कार्यक्रम के अनुसार, लखनऊ सुपर जायंट्स लखनऊ और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आज लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ने के लिए तैयार थे.  बीसीसीआई फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के बीच लीग के शेष मैचों के आयोजन पर भारत सरकार के निर्देश का इंतजार कर रहा है. आईपीएल 2025 को जारी रखने के बारे में पूछे जाने पर धूमल ने पीटीआई से कहा,"हम अभी स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं.  यह एक उभरती हुई स्थिति है.  हमें सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है.  जाहिर है कि सभी लॉजिस्टिक्स को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा. 

टॉप पर गुजरात, 3 टीमें बाहर 
IPL बीच में रोके जाने तक लीग स्टेज के 57 मैच खत्म हो चुके थे.  58वां मैच बीच में रोका गया.  57 मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे ज्यादा 16-16 पॉइंट्स रहे. बेहतर रन रेट के कारण GT टॉप पर रही. पंजाब तीसरे, मुंबई चौथे और दिल्ली पांचवें नंबर पर थी.  वहीं चेन्नई, राजस्थान और हैदराबाद की टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं.

Trending news

;