भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच चुकी है. वे यहां 14 दिनों तक रहकर विभिन्न वैज्ञानिक अनुसंधानों पर काम करेंगे. क्या आप जानते हैं कि वे इस दौरान कौन-कौन से रिसर्च करेंगे? अगर नहीं, तो आइए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं...
भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, पोलैंड, अमेरिका और हंगरी के तीन अन्य यात्रियों के साथ एक्सिम मिशन-4 के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पहुंचे हैं.
इस मिशन की लॉन्चिंग नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसX के फाल्कन 9 रॉकेट द्वारा हुई और 24 घंटे की उड़ान के बाद यह टीम ISS पर सफलतापूर्वक डॉक हुई.
पूरा दल अंतरिक्ष स्टेशन पर 14 दिन बिताएगा और इस दौरान वैज्ञानिक प्रयोगों से लेकर माइक्रोग्रैविटी के प्रभावों पर कई अहम अध्ययन करेंगे.
इस मिशन में कुल 60 वैज्ञानिक प्रयोग किए जाएंगे, जिनमें स्वास्थ्य, भोजन, माइक्रोग्रैविटी और तकनीकी क्षेत्रों से जुड़े एक्सपेरिमेंट शामिल हैं.
शुभांशु शुक्ला भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के साथ मिलकर भारत पर केंद्रित 7 खास प्रयोग करेंगे.
नासा के सहयोग से अंतरिक्ष में भारतीय भोजन, खासकर मेथी और मूंग जैसे पौधों को माइक्रोग्रैविटी में उगाने की कोशिश की जाएगी.
शुक्ला ने कहा कि वे सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों को लेकर अंतरिक्ष जा रहे हैं, ताकि देश में नवाचार और विज्ञान के प्रति उत्साह बढ़ाया जा सके.