Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2740880
photoDetails0hindi

ये हैं यूपी के 5 धांसू वाटरफॉल, 'पूर्वांचल के स्वर्ग' की खूबसूरती के आगे मनाली-शिमला फेल

UP Famous Waterfalls: यूपी भारत के सबसे बड़े राज्यो में से एक है। उत्तर प्रदेश में मौजूद कुछ ऐसे खूबसूरत झरने हैं, जो सदाबाहर मशहूर रहते हैं। इन झरनों की खूबसूरती को देखने का एक अलग ही आनंद है. आइए जानते हैं ये कहां हैं.

 

नेचर लवर्स के लिए कई फेमस वाटरफॉल

1/9
नेचर लवर्स के लिए कई फेमस वाटरफॉल

 यूपी अपने ऐतिहासिक स्थलों और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है, वहीं कम ही लोग जानते हैं कि यहां पर नेचर लवर्स के लिए कई फेमस वाटरफॉल (झरने) भी हैं. यहां पर आपको कई शानदार वाटरफॉल देखने को मिलेंगे.

 

हिल स्टेशन जैसा नजारा

2/9
हिल स्टेशन जैसा नजारा

यहां पहुंचकर आपको ऐसा लगेगा कि आप किसी हिल स्टेशन पर आ गए हैं. यकीनन यहां की खूबसूरती देख आप मनाली-शिमला को भूल जाएंगे.  

 

आप यूपी के रहने वाले हैं तो....

3/9
आप यूपी के रहने वाले हैं तो....

अगर आप उत्तर प्रदेश से हैं या यूपी के आस- पास रहते हैं, तो एक बार यहां आने का प्लान जरूर बनाना चाहिए.  आइए जानते हैं इन वाटरफॉल के बारे में

 

विन्धम वाटरफॉल

4/9
विन्धम वाटरफॉल

 यूपी की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर विन्धम वाटरफॉल (Vindham Waterfall) आज भी लोगों को अपनी ओर खींचता है.  यह वाटरफॉल मिर्जापुर जिले में वाराणसी के पास है.  सलाह है कि ग्रुप में जाएं और झरने के ज्यादा अंदर जाने की कोशिश न करें.

 

राजदारी वॉटरफॉल

5/9
राजदारी वॉटरफॉल

राजदरी वाटरफॉल वाराणसी से 60 किलोमीटर दूर चंदौली में स्थित है. राजदारी बेहद शानदार और खूबसूरत झरनों में से है.इस वॉटरफॉल को पू्र्वांचल का स्वर्ग कहा जाता है.  यह देखने में इतना खूबसूरत है कि यहां कई लोग घूमने के लिए आते हैं.चट्टानों से गिरता हुआ ये खूबसूरत वाटरफॉल आंखों को काफी सुख देता है

 

लखनिया हिल्स एंड वाटरफॉल

6/9
लखनिया हिल्स एंड वाटरफॉल

 यहां का लखनिया हिल्स एंड वाटरफॉल (Lakhaniya Hills & Waterfall) काफी फेमस है.  ये वाटरफॉल वाराणसी से लगभग 50 किलोमीटर दक्षिण में लखनिया घाटी के किनारे स्थित है.  झरने की ऊंचाई 150 मीटर है. यहां आप प्रकृति का पूरा-पूरा आनंद ले सकते हैं।

 

बोकरिया वाटरफॉल

7/9
बोकरिया वाटरफॉल

यूपी के मिर्जापुर शहर से 9 किमी दूर स्थित बोकरिया वाटरफॉल (Bokaria waterfall) एक खूबसूरत और घूमने लायक जगह है. गर्मियों के मौसम में तो यहां पर काफी भीड़ होती है.  इस वाटरफॉल के पास आप स्ट्रीट फूड का मजा भी ले सकते हैं.

 

मुक्खा फॉल

8/9
मुक्खा फॉल

मुक्खा वाटरफॉल यूपी के ये सबसे शानदार झरनों में से एक है. ये झरना  उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में है. यहां पहुंचकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि यूपी में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन जैसे झरने भी होते हैं. बता दें, बरसात के मौसम में यहां नजारा मंत्रमुग्ध करने वाला होता है.

 

डिस्क्लेमर

9/9
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

;