Sawan 2025: आज सावन का पहला सोमवार है. इस मौके पर अयोध्या-काशी-हरिद्वार समेत पूरे यूपी के शिवालयों में भक्तों की लंबी-लंबी कतार लगी हुई है. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Sawan 2025: महादेव का पसंदीदा महीना चल रहा है. आज सावन का पहला सोमवार है. इस मौके पर यूपी से उत्तराखंड तक शिवालय बम-बम भोले के जयकारे से गूंज रहे हैं. इन मंदिरों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. इतना ही नहीं कांवड़ यात्रा भी जारी है. कांवड़िए भी बाबा को जल चढ़ाने के लिए पहुंच रहे हैं.
शिवालयों में भक्तों की कतार
काशी के बाबा विश्वनाथ से लेकर हरिद्वार के नीलकंठ महादेव के मंदिर तक सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है. ब्रह्म मुहूर्त से ही शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया जा रहा है. प्रदेश के सभी शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना हो रही है. बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए भक्त काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं.
नाथ नगरी में भक्तों का सैलाब
जहां बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की जा रही है, तो वहीं सावन महीने के पहले सोमवार के अवसर पर हरिद्वार में भक्तों ने गंगा नदी में डुबकी लगाई. इस मौके पर हजारों की संख्या में भक्त यहां पहुंचे हैं. अब अगर बरेली की बात करें तो नाथ नगरी में तड़के सुबह से ही शिवालयों में बम भोले के जयकारे गूंजने लगे. बाबा अलखनाथ मंदिर में रात 12 बजे से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था.
आपको बता दे कि बरेली की चारों दिशाओं में सात नाथ विराजमान है. इसलिए इसे नाथ नगरी के नाम से जाना जाता है.
यह भी पढ़ें: यूपी का सबसे पुराना शहर कौन-सा है? जहां स्वयं भगवान शिव करते हैं निवास, बड़े-बड़े महारथी भी नहीं जानते होंगे ये राज!