Varanasi Weather Today: वाराणसी में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, आज भी हो रही भारी बारिश, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2822007

Varanasi Weather Today: वाराणसी में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, आज भी हो रही भारी बारिश, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम?

Varanasi Aaj Ka Mausam: वाराणसी में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. आज भी शहर में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो रही है. बारिश के चलते पूरा शहर जलमग्न हो गया है. जानिए मौसम का हाल....

Varanasi Weather Today
Varanasi Weather Today

Varanasi Weather Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. हालांकि, कई जगहों पर मानसून सीजन की बारिश आफत बनी हुई है. जगह-जगह जलभराव हो गई है. अगर अब काशी की बात करें तो मंगलवार को भी शहर में भारी बारिश हो रही है. बारिश के चलते पूरा शहर जलमग्न हो गया है.

यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो आज वाराणसी में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान झोंकेदार हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम में अचानक आए बदलाव का असर ये हुआ कि तापमान औसत से भी नीचे आ गया है. अब इस हफ्ते बारिश होने की संभावना है.

जानें तापमान कैसा रहा?
अब अगर तापमान की बात करें तो आज काशी में न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके अलावा बुधवार को 35.8 डिग्री सेल्सियस, गुरुवार को 32.4 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस और शनिवार को तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. 

यह भी पढ़ें: UP Rain Alert: यूपी वालों सावधान! प्रयागराज-मिर्जापुर समेत 25 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जुलाई में भी जमकर बरसेगा मानसून

Trending news

;