Jhansi Video: झांसी में एक ऑटो का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चालक सवारियों को ऑटो की छत पर बैठाकर सफर करा रहा है. यह हैरान करने वाली तस्वीर झांसी के जेल चौराहे रोड पर देखने को मिली, जहां ऑटो के अंदर तो सवारियां भरी ही हैं. इतना ही नहीं ऑटो की छत पर भी सवारी बैठकर सफर करती नजर आ रही हैं. ऑटो सड़क पर तेजी के साथ दौड़ती हुई दिखाई दे रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग खतरनाक बता रहे हैं, लेकिन यह एक गंभीर मुद्दा है, क्योंकि यह यातायात नियमों का उल्लंघन है और इससे जान-माल का खतरा हो सकता है. जबकि एक ऑटो में तीन सवारी बैठाने का परमिट आरटीओ विभाग से दिया जाता है, लेकिन झांसी के ऑटो चालक सवारियों को ढोने में बे रोक टोक जुटे हैं. यह एक बड़ा खतरा है, क्योंकि इससे ऑटो पलटने या दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है.