Sanjay Nishad on Phoolan Devi Murder: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को विजन 2047 पर चर्चा के दौरान मंत्री संजय निषाद के एक बयान पर हंगामा खड़ा हो गया. बातों बातों में संजय निषाद ने सपा को फूलन देवी का हत्यारा बता दिया. यह सुनते ही सपा नेताओं ने वेल में पहुंच हंगामा शुरू कर दिया. स्पीकर सतीश महाना को संजय निषाद का माइक बंद करने का आदेश देना पड़ा. हंगाामा शांत न होता देख स्पीकर सतीश महाना हाथ जोड़ते नजर आए.