Jhansi Viral Video:अभी तक आपने हैलीकॉप्टर, लग्जरी कारों या फिर बैलगाड़ियों से दुल्हन की विदाई होते हुए खूब देखा होगा. यूपी के झांसी में दुल्हन की ऐसी विदाई हुई जिसने भी ये देखा हैरान हो गया. इस विदाई में एक या फिर दो नहीं बल्कि एक दर्जन बुलडोजर शामिल हुए. यह अनोखी विदाई कुछ ही पलों में शहर में चर्चा का विषय बन गई. झांसी-शिवपुरी हाईवे पर निकलने वाले लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया विदाई समारोह में शामिल हुए बुलडोजरों को वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.