Saharanpur/Neena Jain: सहारनपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के बस स्टैंड के निकट एक बड़ा हादसा टल गया. सीसीटीवी फुटेज में कैद घटना में देखा गया कि एक मोटरसाइकिल सवार सड़क पार कर दूसरी ओर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रही कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दूर जा गिरा, लेकिन गनीमत रही कि वह गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ और बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद पहुंचाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.