Imran Masood Video: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का विवादित बयान सामने आया है. इसमें वो उनकी पार्टी की सरकार आने पर एक घंटे में वक्फ कानून को उखाड़ फेंकने की बात कह रहे हैं. मसूद ने कहा, जिस दिन सत्ता में आए वक्फ कानून घंटे भर में उखाड़ देंगे. गैर भाजपाशासित राज्यों में यह कानून लागू नहीं होगा, चाहे वो जो करना चाहें कर लें.