Raebareli Video viral \ syed husain akhtar : उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें मंगलवार को झगड़े की सूचना पर पहुंचे पुलिस वाले ज़िंदा जलने से बच गए थे. इस बात की पुष्टि वायरल हुए एक वीडियो से हो रही है. वीडियो में दबंग पहले एक पड़ोसी का हाथ तोड़ देता है. बाद में सूचना पर पहुंची 112 टीम को हथियार लेकर दौड़ा लेता है. इतने में वह पुलिस वालों की बाइक को जला देता है. दोनों पुलिस कर्मी बाइक से दूर थे वरना यह सिपाहियों को भी ज़िंदा जला देता. पुलिस ने जान पर खेल कर इस सिरफिरे युवक को दबोच लिया. मामला मिल एरिया थाना इलाके के उमरा गांव का है. बीते मंगलवार को सुबह सिरफिरे रामकिशोर के तांडव से दहशत में आए गांव वालों में से किसी की सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची थी. बाद में भारी संख्या में पहुंची पुलिस फ़ोर्स ने इस सिरफिरे को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.