Sambhal/Sunil Singh: संभल में मस्जिदों पर लाउडस्पीकर पर पाबंदी के चलते मुनादी की तर्ज पर गली मोहल्लों में ढपली बजाते मुनादी करने वालो की अनोखी तस्वीरें सामने आ रही हैं. खास बात यह कि सहरी और रोजाअफ्तार के समय की जानकारी की लिए तमाम हाईटेक साधन , ऐप मौजूद होने के बाद ढपली का सहारा लिया जा रहा है ,जो कि इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.