Jhansi Video: झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित इलाइट चौराहे पर युवक और युवती में जमकर झगड़ा हुआ. गुस्से में आकर युवती ने युवक को न सिर्फ लात मारी, बल्कि हाथ को भी दांत से चबाकर घायल कर दिया. पिट रहा शख्स युवती का पति बताया जा रहा है. उसने गैर मर्द के साथ अपनी पत्नी को देख लिया, इसके बाद चौराहे पर दोनों में विवाद होने लगा. जिसे देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई. वीडियो देखें...