Mirzapur/Rajesh Mishra: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में माफिया का आंतक इतना बढ़ गया है वो पुलिस के सामने भी आतंक फैलान से बाज नहीं आ रहे हैं. अहरौरा थाना क्षेत्र में माफिया ने पहले फोन पर जान से मारने की धमकी दी फिर बाजार में दौड़ा-दौड़ा कर बुरी तरह पीट कर लहूलुहान कर दिया है. हैरत की बात यह है कि वहां चौकी इंचार्ज भी पहुंचा था लेकिन वो कुछ नहीं कर पाया. दबंगो ने पुलिस चौकी इंचार्ज को भी बुराभला कहा.