Video: LDA ऑफिस से JPNIC की DPR गायब हो गई है. शासन की ओर से LDA के वीसी को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं. निर्माण में खर्च 864 करोड़ का हिसाब नहीं मिल रहा है. 18 मंजिला JPNIC के निर्माण की 2017 से जांच चल रही है, लेकिन अब फाइल गायब होने से जांच कमेटी काम नहीं कर पा रही है. सपा सरकार में 18 मंजिला JPNIC बना था. वीडियो देखें