Mahakumbh 2025 Video: महाकुंभ प्रयागराज में सोमवार को नागा साधुओं के जत्थे में एक युवक घुस आया, जिसे देख नागा साधु भड़क गए. नागा साधुओं ने युवक को धक्का देना शुरू किया तो वहीं पुलिस भी युवक को जत्थे से बाहर निकालने की कोशिश करती हुई नजर आई. सोशल मीडिया पर युवक के इस दुस्साहस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग कह रहे हैं शुक्र है उसकी जान बख्श दी.