Shravasti DM Viral Video: यूपी के श्रावस्ती जिले में क्रॉप कटिंग का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी कृतिका शर्मा भिनगा इलाके के कोकल गांव पहुंची. जहां डीएम ने खुद हाथों में दराती पकड़कर गेहूं की फसल काटी और क्रॉप कटिंग का जायजा लिया. डीएम ने अपने सामने गेंहू कटवाया और मड़ाई के बाद गेहूं का वजन कराकर उत्पादकता की जांच भी की.