राजेंद्र तिवारी/महोबा: महोबा में दो युवकों की लड़ाई में एक युवक ने दूसरे को ऐसा धक्का दिया कि वह सड़क से गुजर रहे ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गया. यह दर्दनाक घटना मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना शहर कोतवाली के छलकारी बाई तिराहे की बताी जा रही है. मृतक युवक पतिवरा मुहाल का रहने वाला था.