Uttarakhand Weather Video: उत्तराखंड में भारी हिमपात का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. 27 और 28 दिसंबर को राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. नैनीताल, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर, चमोली, देहरादून के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी. राज्य के 2000 मीटर ऊंचाई के इलाकों में भी हल्के हिमपात का अलर्ट है. मसूरी, नैनीताल और धनोल्टी इलाकों में भी बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग निदेशक ने अलर्ट जारी किया है.