Raebareli hit and run Video: रायबरेली में हिट एन्ड रन का वायरल वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फूलों से सजी कार ने किनारे चल दो बाइक सवारों को हिट किया और बिना रुके फरार हो गया. मामला ऊंचाहार के मुख्य कस्बे का है. यहाँ कंदरावा के दो युवक बाइक से जा रहे हैं, तभी कार उन्हें हिट करती हुई निकल जाती है. घटना में एक युवक की हालत गंभीर है. हालांकि इसी कार ने जब आगे फिर एक राहगीर को हिट किया तो लोगों ने उसे पकड़ लिया.