HPBOSE Class 10th Result 2025 Out Live: 10वीं के परिणाम जारी, hpbose.org पर ऐसे करें चेक
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2758686

HPBOSE Class 10th Result 2025 Out Live: 10वीं के परिणाम जारी, hpbose.org पर ऐसे करें चेक

Hpbose Class 10th 12th Result 2025 Live Updates: हिमाचल प्रदेश बोर्ड यानी HPBOSE ने आज 15 मई को 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं और जल्द ही 12वीं के अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित करने की उम्मीद है. घोषित होने पर, छात्र अपने अंक hpbose.org पर देख सकते हैं.

 

 

HPBOSE Class 10th Result 2025 Out Live: 10वीं के परिणाम जारी, hpbose.org पर ऐसे करें चेक
LIVE Blog

hpbose.org Hpbose Result 2025 Live Update: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित करेगा. हालांकि परिणाम की सटीक तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि 15 मई 2025 को स्कोरकार्ड जारी किया जा सकता है.

जैसे ही परिणाम जारी होंगे, परीक्षार्थी hpbose.org पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे.

इस वर्ष, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 मार्च से 28 मार्च 2025 तक और कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 4 मार्च से 22 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं में लगभग 1.95 लाख छात्र शामिल हुए थे.

पिछले वर्ष, HPBOSE ने 7 मई को कक्षा 10वीं के परिणाम जारी किए थे, जिसमें कुल पास प्रतिशत 74.61% रहा था और 92 छात्र टॉप 10 मेरिट लिस्ट में शामिल हुए थे. वहीं, कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 73.76% रहा था.

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर रखें ताकि परिणाम और टॉपर्स की सूची से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त कर सकें.

15 May 2025
17:22 PM

HPBOSE Result 2025 News Live: 75000 से ज्यादा छात्र हुए पास
हिमांचकल बोर्ड की 10 वी की परीक्षा में कुल 95495 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 75862 पास हुए.

 

17:21 PM

HPBOSE Result 2025 News Live: पास प्रतिशत विवरण
इस साल 10वी कक्षा का कुल पास प्रतिशत 79.8 फीसदी दर्ज किया गया है.

 

14:58 PM

HPBOSE Result 2025 News Live: टॉप 3 रैंक धारक और उनके अंक
रैंक 1: साइना ठाकुर (696 अंक या 99.43 प्रतिशत)

रैंक 2: रिदिमा शर्मा (695 अंक या 99.29 प्रतिशत)

रैंक 3: मुदिता शर्मा, पर्णिका शर्मा (694 अंक या 99.14 प्रतिशत)

14:56 PM

HPBOSE Result 2025 News Live: इस साल कौन है टॉपर?
न्यूगल मॉडल पब एसआर सेकेंडरी स्कूल, भरवाना की छात्रा साइना ठाकुर ने 696 या 99.43% अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है.

 

14:55 PM

HPBOSE Result 2025 News Live: 79.8 फीसदी छात्र पास
इस साल कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में पास प्रतिशत 79.8 फीसदी है।
कुल अभ्यर्थी: 95495 
पास: 75862 
कम्पार्टमेंट: 5563 
असफल: 13574 
उत्तीर्ण प्रतिशत: 79.8 प्रतिशत

14:54 PM

HPBOSE Result 2025 News Live: रिजल्ट जारी 
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने  10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. 

 

14:33 PM

HPBOSE Result 2025 News Live: वेबसाइट नहीं खुल रही
HP बोर्ड की वेबसाइट hpbose.org नहीं खुल रही है. वेबसाइट पर दिख रहा है मैसेज, "HTTP Error 503. The service is unavailable."

fallback

 

14:09 PM

HPBOSE Result 2025 News Live: 12वीं के नतीजों को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं
HP बोर्ड 12वीं के नतीजों की तारीख और समय के बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. कक्षा 10 के नतीजे आज 15 मई को दोपहर 2:30 बजे घोषित किए जाएंगे. 

13:50 PM

HPBOSE Result 2025 News Live: HPBOSE परिणाम कुछ ही देर में
परिणाम घोषित होने में अब कुछ ही समय बचा है. HPBOSE आज 15 मई को दोपहर 2:30 बजे HP बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम घोषित करेगा. 

 

13:49 PM

HPBOSE Result 2025 News Live: HPBOSE रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड के रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org है. रिजल्ट आज 15 मई को दोपहर 2:30 बजे घोषित किया जाएगा. 

 

13:26 PM

HPBOSE Result 2025 News Live: एचपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट का समय
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर 2:30 बजे घोषित किया जाएगा. इसके बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे.

 

13:25 PM

HPBOSE Result 2025 News Live: पिछले साल के 10वीं के नतीजों की जानकारी
कुल अभ्यर्थी - 91622
उपस्थित अभ्यर्थी - 91130
उत्तीर्ण अभ्यर्थी- 67988
अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी- 12613.

13:23 PM

HPBOSE Result 2025 News Live: आज जारी होगा कक्षा 10वीं का रिजल्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक HPBOSE आज 15 मई को हिमाचल प्रदेश कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करेगा. 

 

13:22 PM

HPBOSE Result 2025 News Live: कक्षा 12 परीक्षा तिथियां
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12 वीं की परीक्षा 4 मार्च को शुरू हुई और 29 मार्च, 2025 को समाप्त हुई. परीक्षा अर्थशास्त्र के पेपर से शुरू हुई और डांस पेपर के साथ समाप्त हुई.

 

13:21 PM

HPBOSE Result 2025 News Live: घोषित होने पर HP बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम कैसे चेक करें
आधिकारिक घोषणा के बाद छात्र इन स्टेप्स को फॉलो कर HP बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं-
1. hpbose.org पर जाएं.
2. परिणाम टैब पर क्लिक करें
3. कक्षा 10 या 12 का परिणाम लिंक खोलें
4. अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें
5. सबमिट करें और परिणाम देखें.

13:19 PM

HPBOSE Result 2025 News Live: कक्षा 10 परीक्षा तिथियां
HPBOSE ने हिमाचल प्रदेश कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 4 मार्च से 22 मार्च 2025 तक आयोजित की थी. परीक्षा हिंदी के पेपर से शुरू हुई और कला, अर्थशास्त्र, वाणिज्य और अन्य पेपर के साथ समाप्त हुई. पेपर सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक एकल पाली में आयोजित किए गए थे.

 

13:17 PM

HPBOSE Result 2025 News Live: एचपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे आज आने की उम्मीद
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन(HPBOSE) आज 15 मई को कक्षा 10 और 12 के अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित करने की उम्मीद है. 

 

TAGS

Trending news

;