Sports News: हिमाचल प्रदेश में खेल के खास महत्व दिया जा रहा है. इस तहत नौजवान और बच्चों को खेल से जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
Trending Photos
Sports News: हिमाचल प्रदेश में खेल के खास महत्व दिया जा रहा है. इस तहत नौजवान और बच्चों को खेल से जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश आइस स्केटिंग एसोसिएशन से हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने 54 खिलाड़ी 20 वी आइस स्केटिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने देहरादून जा रहे हैं. जो कि 25/06/2025 से 30/06/2025 तक होंगी जिसमे सात साल से ऊपर 23 लड़कियाँ तथा 31 लड़के भाग ले रहे हैं .
एसोसिएशन ने इन खिलाड़ियों को मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. इतिहास में शायद पहली बार हिमाचल प्रदेश से आइस स्केटिंग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में इतना बड़ा दल पहली बार जा रहा है. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिये खिलाड़ियों का चयन देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आइस स्केटिंग रिंक में 10 जून से 15 जून 2025 को किया गया. दल में 42 खिलाड़ी स्पीड स्केटिंग में तथा 12 खिलाड़ी फिगर स्केटिंग में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: Una News: BJP विधायक सतपाल सत्ती ने पुलिस की CIA विंग क़ो बंद किये जाने पर सरकार क़ो घेरा
आइस स्केटिंग खेल को शिखर तक पहुँचाने के लिए पूरा श्रेय आइस स्केटिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमिताभ शर्मा को जाता है. जिन्होंने दिन रात मेहनत करके अपना सब कुछ खेल को आगे बढ़ाने में न्योछावर कर दिया. इसके बाद चयनित खिलाड़ियों को 20 अगस्त से देहरादून में ही होने वाली एशियन आइस स्केटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा. यह जानकारी आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रोशन लाल ने दी.
यह भी पढ़ें: हिमाचल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को सुपर स्पेशियलिटी कोर्स के लिए डॉक्टर को NOC देने का आदेश दिया