मंडी DC आफिस के बाद अब CS ऑफिस को उड़ाने की धमकी से सनसनी, जांच में जुटीं एजेंसियां
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2720347

मंडी DC आफिस के बाद अब CS ऑफिस को उड़ाने की धमकी से सनसनी, जांच में जुटीं एजेंसियां

Bomb Threat: हिमाचल में कल मंडी DC ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद आज शिमला के CS ऑफिस को उड़ाने की धमकी से पुरे प्रदेश में सनसनी फेल गई है.

 

मंडी DC आफिस के बाद अब CS ऑफिस को उड़ाने की धमकी से सनसनी, जांच में जुटीं एजेंसियां

Himachal Bomb Threat(संदीप सिंह): हिमाचल प्रदेश के राज्य सचिवालय में उस समय हड़कंप मच गया जब मुख्य सचिव के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। ईमेल में आरडीएक्स से धमाका करने और समय सुबह 11:30 बजे का जिक्र था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सचिवालय परिसर की रातभर तलाशी ली गई। अब केंद्रीय एजेंसियां और राज्य पुलिस मिलकर इस धमकी की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को भेजी गई धमकी भरी ईमेल ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। ईमेल में लिखा गया कि सचिवालय को आरडीएक्स से उड़ाया जाएगा और इसके लिए सुबह 11:30 बजे का वक्त बताया गया।

ईमेल का अंदाज़ और भाषा मंडी को पहले भेजी गई धमकी से मेल खा रही है। इतना ही नहीं, ईमेल में तमिलनाडु की एक हालिया घटना का भी जिक्र किया गया है, जिससे इसकी गंभीरता और बढ़ गई है।

धमकी मिलने के बाद सचिवालय परिसर की रातभर सघन तलाशी ली गई। मुख्य सचिव का दफ्तर भी एहतियातन खाली करवाया गया, लेकिन जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

मुख्य सचिव ने बताया कि इस मामले को लेकर डीजीपी और केंद्रीय एजेंसियों से चर्चा की जा चुकी है। ईमेल की उत्पत्ति कहां से हुई, इसका पता लगाने की कोशिश जारी है। वहीं सुरक्षा के तमाम जरूरी इंतजाम कर दिए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

Trending news

;