नाहन के बाद कुल्लू जिला कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम स्क्वॉड तैनात
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2832564

नाहन के बाद कुल्लू जिला कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम स्क्वॉड तैनात

Kullu Bomb Threat: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कुल्लू और नाहन के जिला एवं सत्र न्यायालय परिसरों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया है.

नाहन के बाद कुल्लू जिला कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम स्क्वॉड तैनात

Kullu News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला एवं सत्र न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बुधवार सुबह कोर्ट परिसर को तत्काल खाली करवा दिया गया. धमकी ईमेल के माध्यम से मिली, जिसके बाद कुल्लू पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वॉड के साथ जांच शुरू कर दी गई.

सभी कर्मचारी और अधिवक्ता कोर्ट परिसर से बाहर निकाल दिए गए हैं और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तेज ठाकुर ने बताया कि जैसे ही धमकी की जानकारी मिली, एहतियातन पूरा परिसर खाली करवा दिया गया और सभी से सतर्क रहने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें-: नाहन जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर खाली करवा बम स्क्वॉड किया तैनात

 

गौरतलब है कि इससे पहले भी मई महीने में कुल्लू उपायुक्त कार्यालय को आतंकी संगठन की ओर से मेल के जरिये बम धमाके की धमकी मिली थी. अब एक बार फिर कोर्ट परिसर को निशाना बनाए जाने की चेतावनी मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

फिलहाल पुलिस धमकी भरे मेल की विवेचना कर रही है और मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. स्थिति पर नजर बनाए रखी जा रही है और जब तक परिसर पूरी तरह सुरक्षित नहीं घोषित किया जाता, तब तक किसी को भी भीतर जाने की अनुमति नहीं है.

Trending news

;