बिलासपुर जिला के राजकीय संस्कृत महाविद्यालय डंगार में विशेष सहायक उपकरण वितरण शिविर का हुआ आयोजन, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने 58 दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को वितरित किए सहायक उपकरण.
Trending Photos
Bilaspur News(विजय भारद्वाज): बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमण्डप के तहत राजकीय संस्कृत महाविद्यालय डंगार में वयोश्री योजना, एडीप योजना तथा स्पर्श कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी और एलिम्को के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय विशेष सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के नगर नियोजक, आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत कर बरोटा, डंगार, भराड़ी, दधोल और छत पंचायतों के 58 दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित किए. वहीं इस दौरान मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि यह केवल उपकरणों का वितरण नहीं है बल्कि सामाजिक न्याय, मानवीय करुणा और समावेशी समाज की दिशा में एक सशक्त पहल है.
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के कमजोर वर्गों विशेषकर दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों, एकल महिलाओं और अनाथ बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी लक्ष्य की पूर्ति हेतु ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जो उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करेगी. गौरतलब है कि शिविर के दौरान कुल 58 लाभार्थियों को मल्टीपल सहायक उपकरण प्रदान किए गए, जिनमें 23 लोगों को व्हीलचेयर, 30 को श्रवण यंत्र (कान की मशीन), 40 को कमोड चेयर, 45 को सपोर्ट बेल्ट और 45 वरिष्ठ नागरिकों को चलने के लिए छड़ी वितरित की गई.
इसके अतिरिक्त लाभार्थियों को ट्राईपॉड, वॉकर, स्पाइन सपोर्ट, एल.एस. बेल्ट और कृत्रिम अंग जैसी आवश्यक सामग्री भी प्रदान की गई, जिससे उनके दैनिक जीवन में आत्मनिर्भरता और सुविधा सुनिश्चित हो सके. वहीं शिविर का मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों को विशेषकर शारीरिक रूप से असक्षम व वृद्धजन, संसाधनों के अभाव में पीछे न छूट सकें.
वहीं मंत्री राजेश धर्माणी ने शिविर के दौरान यह आश्वस्त भी किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक समय पर सहायता पहुंचाई जाएगी. वहीं शिविर के दौरान एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अमित कुमार, एलिम्को से शिवानी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवक तथा बड़ी संख्या में लाभार्थी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे.