Bilaspur News: आरोपों को खारिज करते हुए जामवाल ने कहा कि ठाकुर पर हमला एक गैंगवार का नतीजा है जो बिलासपुर में मौजूदा सरकार के तहत शुरू हुआ है.
Trending Photos
Himachal Pradesh News: बिलासपुर के पूर्व कांग्रेस नेता बम्बर ठाकुर, जिन्हें शुक्रवार को होली समारोह के दौरान उनके घर पर बदमाशों ने गोली मार दी थी, ने दावा किया कि बिलासपुर में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ बोलने के कारण उन पर "चिट्टा" (हेरोइन) तस्करों ने हमला किया था.
शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मीडिया को साक्षात्कार देते हुए, जहां उनका गोली लगने के बाद इलाज चल रहा है, ठाकुर ने आरोप लगाया कि बिलासपुर से भाजपा विधायक त्रिलोक जामवाल ने इन "चिट्टा" तस्करों को राजनीतिक संरक्षण दिया है.
ये भी पढ़े-: बिलासपुर में होली खेलने के बाद सीरखड्ड में नहाने गए दो युवकों की डूबने से हुई मौत
आरोपों को खारिज करते हुए जामवाल ने कहा कि यह हमला बिलासपुर में मौजूदा सरकार के तहत शुरू हुए गैंगवार का नतीजा है.
जामवाल ने कहा, "हम घटना की निंदा करते हैं और इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहते, लेकिन क्या बंबर ठाकुर का बेटा अदालत परिसर में गोलीबारी के सिलसिले में दो महीने तक जेल में नहीं रहा?"
ये भी पढ़े-: बढ़ते गोली कांड के मामलों के ख़िलाफ़ भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने निकली रोष रैली
उन्होंने कहा, ''अगर हमलावरों को कल तक गिरफ्तार नहीं किया गया तो हम सोमवार को बिलासपुर में बंद रखेंगे.'' इस बीच, ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया क्योंकि हमलावरों से उनकी और उनके परिवार की जान को खतरा है.
उन्होंने आगे कहा कि बंदूक लाइसेंस के लिए उनका आवेदन, जिसे उनकी जान को खतरा होने के कारण डीसी-एसपी ने अनुशंसित किया था, अभी भी गृह सचिव के पास लंबित है.