मुख्यमंत्री का यह दौरा किन्नौर जिले में बुनियादी ढांचे, खेल और पर्यटन को नई दिशा देने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.
Trending Photos
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दो दिवसीय दौरे पर आज किन्नौर जिले पहुंचेंगे. इस दौरान वे जिले में चल रही महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करने के साथ-साथ कई नई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे.
मुख्यमंत्री सवा 11 बजे आर्मी हेलिपैड चोलिंग पहुंचेंगे, जहां से वे सीधे कड़छम में निर्माणाधीन 450 मेगावाट की शोंगटोंग-कड़छम जल विद्युत परियोजना का निरीक्षण करेंगे. पवारी स्थित बैरेज साइट पर सीएम निर्माण गतिविधियों का जायजा लेंगे और वहां कार्यरत इंजीनियरों व श्रमिकों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे.
दिसंबर 2026 तक प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य
हिमाचल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित यह रन-ऑफ-रिवर परियोजना राज्य की ऊर्जा जरूरतों के लिए अहम मानी जा रही है. सरकार ने दिसंबर 2026 तक इसका उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य रखा है. निर्माण में हो रही देरी को देखते हुए खुद मुख्यमंत्री सुक्खू इसकी नियमित निगरानी कर रहे हैं.
रिकांगपिओ और कल्पा में विकास कार्यों का आगाज
मुख्यमंत्री दोपहर बाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रिकांगपिओ में सभा भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही कल्पा में प्रस्तावित राजीव गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम का शिलान्यास और यूथ हॉस्टल का लोकार्पण करेंगे.
इसके बाद शाम 4:30 बजे आइस स्केटिंग रिंक, कल्पा में वन अधिकार अधिनियम-2006 के लाभार्थियों से भेंट करेंगे और उन्हें भू-पट्टे वितरित करेंगे.
बॉर्डर टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
अपने दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री शिपकी ला क्षेत्र का दौरा करेंगे, जहां वे सीमावर्ती पर्यटन गतिविधियों की शुरुआत करेंगे. इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक और राज्य के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी भी उपस्थित रहेंगे.
मुख्यमंत्री का यह दौरा किन्नौर जिले में बुनियादी ढांचे, खेल और पर्यटन को नई दिशा देने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.