Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री के स्वरूप की पूजा की जा रही है. पहले चैत्र नवरात्रि में मां ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में मां के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा.
Trending Photos
Dharamshala News: चैत्र नवरात्रि आज से शुरू हो गए हैं, नवरात्रि के लिए मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है. नवरात्रि में कांगड़ा जिले के तीनों शक्तिपीठों ज्वाला जी, चामुंडा नंदीकेश्वर धाम और माता ब्रजेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री के स्वरूप की पूजा की जा रही है. पहले चैत्र नवरात्रि में मां ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में मां के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. रविवार सुबह मां की आरती के बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. श्रद्धालु मां ब्रजेश्वरी देवी के दर्शनों के लिए लंबी-लंबी कतारों में भी खड़े रहे.
मंदिर में माथा टेकने के लिए अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांगड़ा पहुंचे थे. मंदिर में माथा टेकने पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए काफी अच्छी व्यवस्था की है. श्रद्धालुओं ने कहा कि पार्किंग से लेकर मंदिर तक आसानी से पहुंचने के लिए व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही प्रशासन ने जगह-जगह पीने के पानी की भी व्यवस्था की है, जिससे काफी सुविधा मिल रही है. श्रद्धालुओं ने बताया कि ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में प्रशासन की ओर से लंगर सेवा भी दी जा रही है, जिसमें श्रद्धालुओं को तीनों समय का भोजन मिल रहा है.
वही ब्रजेश्वरी मंदिर के मुख्य पुजारी ओम प्रकाश ने बताया कि ब्रजेश्वरी देव देवी मंदिर में मंदिर प्रशासन द्वारा पहले ही तैयारी कर ली गई है और सुबह की आरती के बाद मंदिर के कपाट मां के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा सभी कार्यों को पूरा कर लिया गया है और जगह-जगह पर श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पीने के पानी के स्टाल भी लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि मंदिर प्रशासन द्वारा इस बार तीनों समय के लंगर की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की गई है.