जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि विभाग ने इस साल के लिए पुरानी पेयजल योजना के लंबित पड़े कार्य को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. विभाग द्वारा ऐसी पेयजल योजनाओं को पहले ही चिन्हित कर दिया गया है.
Trending Photos
Nahan News(देवेंदर वर्मा): सिरमौर जिला में जल शक्ति विभाग इस वर्ष किसी भी नई योजना पर काम नहीं करेगा विभाग पहले से चल रही योजनाओं को पूरा करने पर जोर देगा साथ ही पुरानी पेयजल स्कीमों को (ऑटोमाइज) स्वचालित करने पर जोर देगा.
जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि विभाग ने इस साल के लिए पुरानी पेयजल योजना के लंबित पड़े कार्य को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. विभाग द्वारा ऐसी पेयजल योजनाओं को पहले ही चिन्हित कर दिया गया है.
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि विभाग द्वारा पेयजल स्कीम को ऑटोमाइज किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में स्टाफ की कमी से भी नहीं जूझना पड़ेंगा. उन्होंने कहा की शिलाई विधानसभा क्षेत्र में पहले ही कई पेयजल योजनाओं को ऑटोमाइज किया जा चुका है जो अब बेहतर तरीके से संचालित हो रही है.
राजीव कुमार ने कहा कि जलशक्ति विभाग द्वारा सिरमौर जिला में आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर मेन पावर को कम किया जाएगा साथ ही आउटसोर्स को खत्म किया जा रहा है और इस बाबत विभागीय अधिकारी को भी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए है. उन्होंने कहा कि विभाग का पूरा जोर ऑटोमिशन पर है और ऑटोमिशन से योजनाओं को चलाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अब जो भी नई पेयजल स्कीमें बनाई जाएगी वह पूरी तरह से ऑटोमाइज होगी और इन योजनाओं के बनने के बाद भविष्य में मुरम्मत लागत भी बहुत काम आएगी.