Himachal News: हमीरपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुई राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को ₹1500 देने का वादा भूली सरकार.
Trending Photos
Himachal Pradesh/अरविंदर सिंह: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस जिला हमीरपुर के कार्यक्रम में शिरकत करने हमीरपुर पहुंची राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने सुक्खु सरकार पर जमकर हमला बोला है. हमीरपुर के सर्किट हाउस में राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने सुक्खु सरकार की तुलना निर्मल बाबा से कॉफी हुए कहा कि हिमाचल में लोगों ने कांग्रेस सरकार को लाभ लेने के लिए चुना था लेकिन कांग्रेस सरकार वायदे पूरा करना भूल गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारों ने महिलाओं को हमेशा सम्मान दिया है और आज राष्ट्रपति से लेकर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित राज्यसभा में भाजपा सांसदों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़े-: HPBOSE: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने पेपर लीक होने की आशंका के चलते रद्द की कक्षा 12 की अंग्रेजी परीक्षा
इंदु गोस्वामी ने कहा कि देश में महिला शक्ति को सशक्तिकरण व सुदृढ़ करने का काम हमेशा से भाजपा शासन काल मे ही हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों का इतिहास रहा है कि उन्होंने केवल मात्र वोट बैंक तक ही महिलाओं को सीमित रखा है और केवल एक परिवार की महिलाओं को ही दिया है. उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने महिलाओं को ₹1500 देने की गारंटी भी दी थी और महिलाएं निर्मल बाबा की तरह रोज अपना बैग खोलकर पैसे देखते हैं लेकिन पैसे नहीं मिलते है. उन्होंने कहा कि निर्मल बाबा का आशीर्वाद तो महिलाओं को मिलता रहा है लेकिन सुक्खु की सरकार दुख की सरकार हो कर रह गई है.
राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि आगामी समय में महिलाओं के साथ किए गए धोखे को कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ेगा.
ये भी पढ़े-: CM सुक्खू के आदेश के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस ने तेज की ड्रग नेटवर्क के खिलाफ जंग
देश में भाजपा महिला अध्यक्ष की ताजपोसी होने की चर्चाओं को लेकर राज्यसभा सांसद
इंदु गोस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा महिलाओं को आगे लाने का काम किया है और राष्ट्र की विकास की मुख्य धारा में भी महिलाओं को शामिल किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्पति से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री से लेकर, भाजपा में बड़े ओहदों पर महिलाओं की ताजपशी की है. उन्होंने कहा कि देश की संसद में कभी दो महिलाएं ही राज्यसभा सांसद हुआ करती थी लेकिन आज इनकी संख्या 19 हो गई है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना राष्ट्रीय नेतृत्व और संगठन का काम है और भविष्य के गर्भ में क्या छिपा है इसके बारे में किसी को पता नहीं है. उन्होंने कहा कि महिलाओं का भविष्य भाजपा के साथ सुखद है.