PM नरेंद्र मोदी के AI मिशन से होगी वनों की रक्षा; पायलट प्रोजेक्ट पर कार्य हुआ शुरू
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2668991

PM नरेंद्र मोदी के AI मिशन से होगी वनों की रक्षा; पायलट प्रोजेक्ट पर कार्य हुआ शुरू

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में सबसे पहले हमीरपुर जिला में एआई टेक्नोलॉजी के माध्यम से वन में आग लगने की सूचना तुरंत विभाग तक पहुंचने को लेकर एक पायलट प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है. 

 

PM नरेंद्र मोदी के AI मिशन से होगी वनों की रक्षा; पायलट प्रोजेक्ट पर कार्य हुआ शुरू

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में हर वर्ष हजारों वर्गमीटर वन क्षेत्र आग लगने के कारण बर्बाद हो जाता है. इससे जहां वनों को नुकसान पहुंचा है वहीं इसमें कई जीव-जंतुओं की मौत भी हो जाती हैं. इस समस्या को लेकर वन विभाग द्वारा कई प्रकार के ऐहतियातन कदम बेशक उठाए जाते हैं. लेकिन विभाग पूरी तरह से लगाम लगाने में अभी तक सफल नहीं हो पाया है. अब वन विभाग हिमाचल प्रदेश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई टेक्नोलॉजी के माध्यम से वनों की आग से बचाव करेगा. 

यह भी पढ़े: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे पर, भड़ोली कलां में SBI ब्रांच का किया उदघाटन

 

हिमाचल प्रदेश में सबसे पहले हमीरपुर जिला में एआई टेक्नोलॉजी के माध्यम से वन में आग लगने की सूचना तुरंत विभाग तक पहुंचने को लेकर एक पायलट प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है. जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश के प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर ऑफ फारेस्ट समीर रस्तोगी ने कहा कि एआई टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए जंगल में सेंसर लगाए जाएंगे और आग लगने पर विभाग को तुरंत सूचना प्राप्त हो जाएगी. 

उन्होंने कहा कि अभी सेटेलाइट से आधे घंटे से 10 घंटे बाद आग लगने की सूचना प्राप्त करने में देरी हो जाती है. इस कारण आग काफी ज्यादा क्षेत्र में फैली चुकी होती है और उसे काबू में लाना मुश्किल हो जाता है. समीर रस्तोगी ने कहा कि प्रदेश में लोगों को बंदरों के आतंक से बचाने के लिए वन क्षेत्र में 60 प्रतिशत फलदार पौधों का पौधारोपण किया जाएगा. इससे बंदरों को जंगल में ही खाने की व्यवस्था हो जाएगी और खेतों की ओर आने वाले वन्य प्राणी वापिस जंगल लौट जाएंगे.

यह भी पढ़े: नूरपुर के विद्युत कर्मचारी की लाइन ठीक करते समय करंट लगने से हुई मौत

 

TAGS

Trending news

;