HPBOSE 10th Topper 2025: बिलासपुर की परनिका शर्मा ने हासिल किया तीसरा स्थान, सिविल सर्विस है लक्ष्य
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2759477

HPBOSE 10th Topper 2025: बिलासपुर की परनिका शर्मा ने हासिल किया तीसरा स्थान, सिविल सर्विस है लक्ष्य

परनिका मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, घुमारवीं की छात्रा हैं. उनके पिता अजय कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनथर में केमिस्ट्री लेक्चरर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता टीजीटी (नॉन मेडिकल) के रूप में उसी स्कूल में सेवाएं दे रही हैं.

HPBOSE 10th Topper 2025: बिलासपुर की परनिका शर्मा ने हासिल किया तीसरा स्थान, सिविल सर्विस है लक्ष्य

HPBOSE 10th Topper 2025: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में बिलासपुर जिले की होनहार छात्रा परनिका शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 700 में से 694 अंक प्राप्त कर प्रदेशभर में तीसरा स्थान हासिल किया है. यह उपलब्धि बिलासपुर के झंडूता उपमंडल के गेहड़वीं गांव की रहने वाली परनिका के लिए गौरव का क्षण है.

परनिका मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, घुमारवीं की छात्रा हैं. उनके पिता अजय कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनथर में केमिस्ट्री लेक्चरर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता टीजीटी (नॉन मेडिकल) के रूप में उसी स्कूल में सेवाएं दे रही हैं.

ये भी पढ़े-: HPBOSE 10th Toppers 2025: हिमाचल बोर्ड ने जारी किये 10वी के परिणाम, hpbose.org पर करें स्कोरकार्ड डाउनलोड

 

ज़ी पंजाब हिमाचल से विशेष बातचीत में परनिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया. उन्होंने बताया कि वह नियमित रूप से 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती थीं, लेकिन पढ़ाई के घंटों से ज़्यादा जरूरी यह है कि छात्र विषय को समझकर और ध्यान लगाकर पढ़ाई करें.

भविष्य की योजनाओं को लेकर परनिका ने कहा कि वह सिविल सर्विसेज में जाकर देशसेवा और समाजसेवा करना चाहती हैं. उनका सपना है कि वह महिला सुरक्षा, गरीब तबके की मदद और सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाकर उनके आर्थिक विकास में योगदान दे सकें.

परनिका की यह सफलता न सिर्फ उनके परिवार और स्कूल के लिए गर्व की बात है, बल्कि प्रदेश के अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत है. उनकी मेहनत, लगन और उद्देश्य स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि अगर लक्ष्य ऊंचा हो और इरादा मजबूत, तो सफलता निश्चित है.

TAGS

Trending news

;