छात्रा से छेड़छाड़ मामले में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल गिरफ्तार, तकनीकी शिक्षा मंत्री ने जताई सख्त नाराजगी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2770000

छात्रा से छेड़छाड़ मामले में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल गिरफ्तार, तकनीकी शिक्षा मंत्री ने जताई सख्त नाराजगी

बिलासपुर ज़िले स्थित राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, बंदला में एक छात्रा से कथित छेड़छाड़ के मामले में कॉलेज प्रिंसिपल हिमांशु मौंगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई पीड़िता द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें अस्पताल में उपचार के दौरान अनुचित तरीके से छुआ गया.

 

छात्रा से छेड़छाड़ मामले में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल गिरफ्तार, तकनीकी शिक्षा मंत्री ने जताई सख्त नाराजगी

Bilaspur News(विजय भारद्वाज): हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला में छात्रा के साथ छेड़छाड़ मामले में प्रिंसिपल हिमांशु मौगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है की हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला में सिविल इंजीनियरिंग का कोर्स कर रही छात्रा की शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस टीम ने प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया है. 

पीड़ित छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा की 19 मार्च 2024 को गर्ल्स होस्टल के बाहर अपनी सहेलियों के साथ खड़ी थी तो उस समय बुखार होने के कारण चक्कर आ गया और वह नीचे बैठ गई, तभी गर्ल्स होस्टल की केयर टेकर ममता मिन्हास ने प्रिसिपल हिमांशु मौंगा को फोन किया और प्रिंसिपल गाड़ी में चालक रीतेश कुमार के साथ परिसर में पहुंचा और उसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल बिलासपुर ले गये, जहां उसे डॉक्टर ने दाखिल कर लिया. वहीं डॉक्टर ने रितेश कुमार को दवाई लेने के लिए बाहर भेजा तथा प्रिंसिपल ईलाज के समय उसके बैड के साथ रखे हुए स्टूल के ऊपर बैठ गए और उसके पांव व दोनों टांगों को गलत नीयत से छूने लगे. 

साथ ही पीड़िता ने आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल ने वहां पर छू कर उसकी लज्जा भंग करके उसके सम्मान को ठेस पहुंचाई है. वहीं इस घटना का विडियो उसकी सहेली ने अपने मोबाईल फोन पर बना ली थी. वहीं पीड़िता का कहना है की इस घटना के बारे उसने कहीं पर भी किसी को नहीं बताया था क्योंकि उसे डर था की कालेज का प्रिंसिपल होने के कारण उसकी पढ़ाई पर भी कोई गलत प्रभाव डाल सकते थे. वहीं पीड़िता ने अब कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है. जिसकी शिकायत के आधार पर IPC की धारा 354-A के तहत सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. 

वहीं छात्रा के साथ हुई इस छेड़छाड़ को लेकर हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने नाराज़गी जाहिर करते हुए इसे प्रदेश के लिए शर्मसार कृत्य करार दिया है. मंत्री राजेश धर्माणी का कहना है कि इस मामले को लेकर उन्होंने तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक व सचिव से बात की है और मामले की जाँच के लिए सेक्सुअल ह्रासमेंट कमेटी को यह केस सौंपा दिया गया है, जिसकी अध्यक्षा पोल्टेक्निकल कॉलेज की एक महिला प्रिंसिपल को बनाया गया है और यह कमेटी 24 मई तक अपनी रिपोर्ट उन्हें सौंपेगी. वहीं इस मामले को लेकर न्यायालय में पीड़ित छात्रा के बयान भी आज दर्ज किए जाएँगे. वहीं मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा की इस तरह की घटनाओं को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा और पीड़ित छात्रा को हर हाल में न्याय दिलवाया जाएगा.

TAGS

Trending news

;