कंगना ने मंडी लोकसभा की जनता का आभार जताया, कहा- वक्फ संशोधन बिल को लेकर वोट करते समय मंडी की जनता का स्मरण किया.
Trending Photos
Sunder Nagar News(नितेश सैनी): मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद एवं प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान बुधवार को विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के कांगू में कांग्रेस के पर जोरदार जुबानी हमला बोला है. कंगना रनौत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सनातनी संस्कृति से जुड़ी हुई पार्टी है, जबकि कांग्रेस अंग्रेजों की भूली-बिसरी औलादें यहां पर बची हुई हैं. उन्होंने कहा कि आज सभी यहां आरएसएस, सनातनी, संस्कारी विचारधारा को लेकर इक्ट्ठा हुए हैं.
कांग्रेस की विचारधारा ''चोर-चोर मौसेरे भाई'' जैसी है. जहां भी कांग्रेस के नेता मिलते हैं, वहां चोर इक्ट्ठा हो जाते हैं और डाकूओं का गैंग बन जाता है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले भी यहां आकर कांग्रेस नेत्री अल्का लांबा ने महिलाओं के साथ बड़े-बड़े वायदे किए थे, लेकिन कांग्रेस झूठी और मक्कार होने के कारण झूठ पर झूठ बोलकर वे वापिस चली गईं.
कंगना रनौत ने कहा कि लोकसभा में सांसद के वोट की बहुत कीमत होती हैं और केवल मात्र एक वोट से सरकार गिर जाती हैं. उन्होंने कहा कि मंडी की जनता ने उन्हें बहुत बड़े दायित्व के साथ बतौर सांसद लोकसभा में भेजा है. वक्फ संशोधन बिल को लेकर जब वोट देने के बटन दबाते समय क्षेत्र के लोगों का स्मरण कर वोट किया. उन्होंने कहा कि जहां प्रदेश की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए चारों सीटों को लोकसभा चुनावों में उनकी झोली में डाल दिया है. वहीं आने वाले समय में प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर भगवा झंडा लहरा देना है.