बंजार विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत देहूरीधार के अंतर्गत दरमेहड़ा गांव में पहाड़ी दरकने से उत्पन्न हुए गंभीर खतरे की स्थिति का क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र शौरी ने स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया.
Trending Photos
Kullu Landslide: हिमाचल प्रदेश के बंजार विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत देहूरीधार के अंतर्गत दरमेहड़ा गांव में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन से अफरा-तफरी मच गई. क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र शौरी ने रविवार को प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और गहरी संवेदना व्यक्त की.
भारी वर्षा के कारण गांव के पास की पहाड़ी से लगातार पत्थर और मलबा गिर रहा है, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल है. स्थिति इतनी गंभीर है कि 14 परिवारों को अपने घर खाली कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करना पड़ा.
विधायक शौरी ने प्रशासन की लापरवाही और निष्क्रियता पर तीखी नाराजगी जताते हुए कहा कि गांव में संकट गहराने के बावजूद अब तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है, न ही किसी राहत या अस्थायी शिविर की व्यवस्था की गई है.
उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क कर तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के सख्त निर्देश दिए. साथ ही चेतावनी दी कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई, तो जनप्रतिनिधि जनता के साथ सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे.
इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं विस्तार से रखीं और त्वरित राहत की मांग की. विधायक ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे निजी रूप से मामले की निगरानी करेंगे और प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रशासन से मांग की जा रही है कि तत्काल राहत शिविर स्थापित किए जाएं और पहाड़ी क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.