सिरमौर के लॉस नायक मनीष ठाकुर सिक्किम में भूस्खलन की चपेट में आकर हुए शहीद
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2783261

सिरमौर के लॉस नायक मनीष ठाकुर सिक्किम में भूस्खलन की चपेट में आकर हुए शहीद

नाहन उपमंडल की कोलर पंचायत के बड़ाबन गांव के रहने वाले लॉस नायक मनीष ठाकुर 1 जून को देर शाम सिक्किम के छतैन में भूस्खलन की चपेट में आने से शहीद हो गए. मनीष ठाकुर की शहादत से क्षेत्र में शोक की लहर है.

 

सिरमौर के लॉस नायक मनीष ठाकुर सिक्किम में भूस्खलन की चपेट में आकर हुए शहीद

Nahan News(देवेंदर वर्मा): हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की कोलर पंचायत के बड़ाबन गांव निवासी लॉस नायक मनीष ठाकुर 1 जून की शाम सिक्किम के छतैन क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान आए भूस्खलन की चपेट में आकर वीरगति को प्राप्त हो गए. जवान की शहादत की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.

ड्यूटी पर तैनात थे, हुआ दुखद हादसा
भारतीय सेना में वर्ष 2016 में भर्ती हुए मनीष ठाकुर छतैन में ब्रिगेड मुख्यालय के समीप तैनात थे. 1 जून की शाम करीब 7:30 बजे आए अचानक भूस्खलन में वे अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहीद हो गए.

सेना और प्रशासन ने की पुष्टि
सैनिक कल्याण बोर्ड, जिला सिरमौर के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने जानकारी देते हुए बताया कि मनीष ठाकुर के शहीद होने की पुष्टि हो गई है. उन्होंने कहा कि मनीष का पार्थिव शरीर आज देर शाम या कल सुबह तक उनके पैतृक गांव लाया जाएगा, जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

उन्होंने यह भी बताया कि घटनास्थल पर अन्य जवानों के भी प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है और उनकी यूनिट से लगातार संपर्क बनाए रखा जा रहा है. जिलाधीश महोदय को भी घटना की पूरी जानकारी दे दी गई है और उन्होंने शहीद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.

परिवार पर टूटा दुख का पहाड़, पर गर्व भी
शहीद मनीष ठाकुर अपने पीछे पत्नी तनु देवी, माता किरण बाला और पिता जोगिंदर सिंह को छोड़ गए हैं. परिजनों ने कहा कि उन्हें बेटे की शहादत पर गर्व है, हालांकि यह समय उनके लिए बेहद कठिन है.

गांव में तैयारियां , सैन्य सम्मान के साथ विदाई
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर सहित सभी सैन्य सम्मान प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं. पूरे गांव और आस-पास के क्षेत्रों में शोक की गहरी लहर है और हर कोई मनीष की वीरता और बलिदान को नम आंखों से नमन कर रहा है.

Trending news

;