हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पटड़ीघाट में एक निजी बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे 20-25 यात्री घायल हो गए. भारी बारिश के बीच यह दुर्घटना हुई, जिससे बचाव कार्य में बाधा आई.
Trending Photos
Mandi Bus Accident(नितेश सैनी): जिला मंडी के पटड़ीघाट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां एक निजी बस गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 20 से 25 यात्री घायल हुए हैं.
जानकारी के अनुसार, यह निजी बस जाहू से मंडी की ओर आ रही थी. रास्ते में पटड़ीघाट के समीप बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.
क्रेन की मदद से बस को हटाया गया, जिसमें से दो लोग दबे हुए पाए गए. एक व्यक्ति गंभीर रूप से बस के अंदर फंसा था, जिसकी टांगें टूट गईं, जबकि दूसरे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान के लिए पुलिस द्वारा शिनाख्त की जा रही है.
घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजा गया है. भारी बारिश के चलते राहत कार्यों में बाधा आ रही है, लेकिन प्रशासन और स्थानीय लोग लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं.
प्रशासन की ओर से हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।