Mandi Landslide: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर फिर भूस्खलन से यातायात ठप, मंडी-कुल्लू मार्ग बाधित
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2860920

Mandi Landslide: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर फिर भूस्खलन से यातायात ठप, मंडी-कुल्लू मार्ग बाधित

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर एक बार फिर भूस्खलन ने यातायात व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. मंडी-कुल्लू मार्ग पर 9 मील और कैंची मोड़ के पास फोरलेन पर भारी भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं.

Mandi Landslide: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर फिर भूस्खलन से यातायात ठप, मंडी-कुल्लू मार्ग बाधित

Mandi Landslide: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (NH-3) पर एक बार फिर भूस्खलन के कारण यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. मंडी जिले के 9 मील और कैंची मोड़ के बीच फोरलेन पर तड़के करीब 4 बजे भारी भूस्खलन हुआ, जिससे मार्ग पर भारी मलबा जमा हो गया और वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई.

भूस्खलन की यह घटना लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हुई है. जैसे ही सूचना मिली, प्रशासन और एनएचएआई की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है.

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने जानकारी दी कि मार्ग को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से इस मार्ग की यात्रा न करें और जब तक मार्ग पूरी तरह से बहाल न हो जाए, तब तक वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें.

स्थानीय प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और जल्द से जल्द हाईवे को सुचारु करने के प्रयास जारी हैं.

Trending news

;