मॉनसून मे तबाह हुए मकानों के परिवारों एवम आपदा प्रभावित लोगो के लिए केन्द्र सरकार से राहत की खबर आई है. अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मानसून मे नूकसान के जद मे आये हुए आपदा प्रभावितो को भी नये मकान मिलेंगे.
Trending Photos
Nurpur News(भूषण शर्मा): मॉनसून की तबाही से बेघर हुए परिवारों के लिए राहत की खबर है. केंद्र सरकार ने ऐसे आपदा प्रभावित लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत नए मकान आवंटित करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में पंचायती राज विभाग को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
विकास खंड फतेहपुर के खंड विकास अधिकारी सुभाष अत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों के घर हालिया बारिशों या भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुए हैं और वे नया मकान बनवाना चाहते हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास प्रदान किया जाएगा.
इसके लिए पीड़ित व्यक्ति को 31 जुलाई तक संबंधित पंचायत सचिव को सूचना देनी होगी. पंचायत सचिव द्वारा पात्रता की ऑनलाइन सत्यापन प्रक्रिया पूरी की जाएगी. सुभाष अत्री ने यह भी कहा कि यदि किसी को नुकसान हुआ है, तो वह विभाग को शीघ्र सूचित करे.
फतेहपुर ब्लॉक में 5685 नए पात्र लाभार्थियों की पहचान
फतेहपुर ब्लॉक की 66 पंचायतों में 5685 नए लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चयनित किए गए हैं. इस संबंध में सुभाष अत्री ने बताया कि 66 सर्वेयरों की टीम ने पात्र परिवारों की पहचान की थी, जिसके बाद दो पंचायतों में एक-एक चेकिंग अधिकारी नियुक्त करके पुनः जांच करवाई गई है. अब इन लाभार्थियों की सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है.
उन्होंने बताया कि विभाग स्वयं भी इन आवेदनों की जांच कर रहा है और जल्द ही अंतिम स्वीकृति प्रदान की जाएगी. यह अभियान पात्र लोगों तक सरकारी सहायता पहुंचाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
नोट: यदि आपका मकान बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुआ है, तो संबंधित पंचायत सचिव से संपर्क कर 31 जुलाई तक सूचना देना अनिवार्य है, ताकि समय रहते योजना का लाभ उठाया जा सके.