मंड क्षेत्र में अवैध खनन पर विधायक ने संभाला मोर्चा: रास्ते बंद, सख्त कार्रवाई की चेतावनी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2777781

मंड क्षेत्र में अवैध खनन पर विधायक ने संभाला मोर्चा: रास्ते बंद, सख्त कार्रवाई की चेतावनी

विधायक ने बताया कि पंजाब सीमा से सटे रे पतन इलाके में रात के समय खड्ड और व्यास नदी से अवैध रूप से कच्चा माल पोकलेन मशीनों और ट्रकों से पंजाब ले जाया जा रहा था. इस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने फतेहपुर प्रशासन के सहयोग से इन रास्तों को बंद करवाया.

मंड क्षेत्र में अवैध खनन पर विधायक ने संभाला मोर्चा: रास्ते बंद, सख्त कार्रवाई की चेतावनी

Nurpur News(भूषण शर्मा): फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया ने मंड क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. सोमवार को वे स्वयं प्रशासन और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खनन माफिया द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे रास्तों को बंद करवाया.

अवैध खनन पर सख्ती: मौके पर पहुंचा प्रशासन
विधायक ने बताया कि पंजाब सीमा से सटे रे पतन इलाके में रात के समय खड्ड और व्यास नदी से अवैध रूप से कच्चा माल पोकलेन मशीनों और ट्रकों से पंजाब ले जाया जा रहा था. इस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने फतेहपुर प्रशासन के सहयोग से इन रास्तों को बंद करवाया. विधायक ने कहा कि यह वही रास्ता है जिसे पिछले वर्ष भी बंद किया गया था, लेकिन हाल ही में खनन माफिया ने दोबारा से इसे खोल लिया था.

एनजीटी एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
विधायक पठानिया ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि यदि अब दोबारा यह रास्ता खोला गया या अवैध खनन किया गया, तो संबंधित लोगों पर एनजीटी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि जो स्थानीय लोग इस अवैध खनन में माफिया का साथ दे रहे हैं, उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी.

स्थानीय लोगों की मिलीभगत पर भी नजर
विधायक ने बताया कि कुछ स्थानीय लोग खुद अपनी जमीन पर अवैध खनन करवा रहे हैं, जिन पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने संबंधित विभागों और पुलिस को इस मामले में लापरवाही ना बरतने की सख्त हिदायत दी है.

बारिश में तबाही का कारण बन रहा अवैध खनन
यह मंड क्षेत्र वह इलाका है जो हर साल बारिश के दौरान तबाही का सामना करता है. व्यास नदी की दिशा बदलकर गांवों की ओर मुड़ जाती है, जिससे फतेहपुर और इंदौरा विधानसभा क्षेत्रों के गांवों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो जाता है. हाल ही में पौंग डैम के गेट खोलने के बाद भी क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बने थे, जिसमें अवैध खनन की भूमिका अहम मानी जा रही है.

कार्रवाई में शामिल अधिकारी
इस मौके पर चेयरमैन प्लानिंग भवानी सिंह पठानिया के साथ एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी विनय मेहरा, एक्सईएन आईपीएच विपिन लूणा, पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोग उपस्थित रहे.

Trending news

;