Himachal Monsoon: हिमाचल में मानसून का कहर जारी; मंडी सबसे ज्यादा प्रभावित, अब तक 170 लोगों की मौत
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2860912

Himachal Monsoon: हिमाचल में मानसून का कहर जारी; मंडी सबसे ज्यादा प्रभावित, अब तक 170 लोगों की मौत

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार हिमाचल में, मंगलवार तक, लगातार बारिश और उससे जुड़ी आपदाओं के कारण राज्य भर में एक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कुल 357 सड़कें, 182 बिजली वितरण ट्रांसफार्मर और 179 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हो गई हैं.

 

Himachal Monsoon: हिमाचल में मानसून का कहर जारी; मंडी सबसे ज्यादा प्रभावित, अब तक 170 लोगों की मौत

Himachal Monsoon: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) के अनुसार, मंगलवार तक प्रदेश भर में कुल 357 सड़कें, जिसमें एक राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल है, 182 विद्युत ट्रांसफार्मर (DTR) और 179 जल आपूर्ति योजनाएं (WSS) बारिश और उससे जुड़ी आपदाओं के कारण प्रभावित हुई हैं.

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, 20 जून से अब तक कुल 170 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 94 लोगों की मौत सीधे तौर पर बारिश से संबंधित घटनाओं — जैसे भूस्खलन, बादल फटना, बाढ़, डूबना, करंट लगना और आकाशीय बिजली — के चलते हुई है, जबकि 76 लोग सड़क हादसों में मारे गए.

जिलों में मंडी सबसे अधिक प्रभावित रहा है। यहां 259 सड़कें बंद, 172 ट्रांसफार्मर फेल, और 47 जल योजनाएं बाधित हुई हैं. साथ ही, यहां सबसे अधिक जानमाल का नुकसान भी दर्ज किया गया है.

प्राकृतिक आपदाओं ने मकानों, मवेशियों, फसलों और अन्य बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया है. भूस्खलन और बाढ़ के चलते कई राजमार्ग बंद हो गए हैं और कई गांवों का संपर्क टूट गया है. स्थानीय प्रशासन, NDRF, SDRF और पुलिस टीमें राहत व बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जोखिम वाले क्षेत्रों की यात्रा से बचें और मौसम की चेतावनियों के प्रति सतर्क रहें.

आज सुबह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी जिले की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि जेल रोड इलाके में भारी बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई है और कुछ लोग मलबे में दबे हुए हैं. उन्होंने इसे एक संभावित बादल फटने जैसी आपदा करार देते हुए बताया कि मौके पर राहत व बचाव कार्य तेज़ी से चल रहे हैं.

"मंडी में रात को मूसलाधार बारिश हुई, जिससे जेल रोड क्षेत्र में भारी तबाही मची है. दो लोगों की मौत हो चुकी है और नुकसान बहुत व्यापक है. यह एक तरह से बादल फटने जैसी आपदा प्रतीत होती है," मुख्यमंत्री ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत में कहा.

प्रदेश में फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी है और प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

Trending news

;