''मिसेज हिमाचल'' प्रतियोगिता का राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले में हुआ संपन्न, नादौन की सोनिया के सिर सजा ताज
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2696513

''मिसेज हिमाचल'' प्रतियोगिता का राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले में हुआ संपन्न, नादौन की सोनिया के सिर सजा ताज

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को एक नया स्वरूप देने के लिए जिला मंडी में प्रशासनिक स्तर पर पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में हिमाचल के विभिन्न जिलों से 36 महिलाओं ने अपनी प्रतिभा को दिखाया.

 

''मिसेज हिमाचल'' प्रतियोगिता का राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले में हुआ संपन्न, नादौन की सोनिया के सिर सजा ताज

Sunder Nagar(नितेश सैनी): जिला मंडी प्रशासन के तत्वावधान में पहली बार प्रशासनिक स्तर पर आयोजित ''मिसेज हिमाचल'' प्रतियोगिता शानदार अंदाज में संपन्न हो गई है. इस प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले का आयोजन बुधवार देर रात हजारों दर्शकों के सामने राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर में किया गया. इस अनूठे आयोजन को सफलतापूर्वक पूरा करने में डीसी मंडी अपूर्व देवगन के साथ ग्राउंड लेवल पर जिला के दो एचएएस अधिकारी एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी और एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी तथा उनकी टीम का परिश्रम है. 

अमर नेगी और स्मृतिका नेगी पति-पत्नी भी है. फाइनल क्राउनिंग में प्रतियोगिता की पहली कैटिगरी मिसेज हिमाचल में हमीरपुर के नादौन की सोनिया, दूसरी कैटिगरी मिसेज हिमाचल क्लासिक में सोलन की नीलम ठाकुर और तीसरी कैटिगरी मिसेज हिमाचल सुपरा में सुंदरनगर की मंजुला वर्मा के सिर ताज सजा है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर बीते 8 मार्च को मंडी जिला के रिवालसर के राज्यस्तरीय छेश्चू मेले से शुरू मिसेज हिमाचल प्रतियोगिता राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला में आयोजित ग्रैंड फिनाले में संपन्न हुई है. 

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को एक नया स्वरूप देने के लिए जिला मंडी में प्रशासनिक स्तर पर पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में हिमाचल के विभिन्न जिलों से 36 महिलाओं ने अपनी प्रतिभा को दिखाया. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने ट्रेडिशनल, टैलेंट, बॉलीवुड-1970 थीम और गाउन राउंड में शानदार प्रदर्शन किया. वहीं अब तीन महिलाओं के सिर पर ''मिसेज हिमाचल'' का ताज सजा गया है.

मिसेज हिमाचल प्रतियोगिता में बतौर ग्रूमर शिरकत कर रही पूर्व मिसेज एशिया इंटरनेशनल, मिसेज इंडिया और मिसेज हिमाचल कल्पना ठाकुर ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाएं बहुत टैलेंटेड थीं. इस प्रकार की पतियोगिता में पहली बार आने और विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित होने के कारण शुरुआती दौर में महिलाओं को ग्रूम करने में काफी कठिनाई आई. मिसेज हिमाचल केवल मात्र एक सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं थी. इसमें महिलाओं के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया. उन्होंने कहा कि महिलाओं ने अपने वैवाहिक जीवन को निभाते हुए एक बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने बताया कि मिसेज हिमाचल-2025 का ग्रैंड फिनाले सुंदरनगर में संपन्न हुआ है. इसमें मिसेज हिमाचल, मिसेज हिमाचल क्लासिक और मिसेज हिमाचल‌ सुपरा को चुना गया है. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता को आयोजित कराने का आइडिया अचानक से आया था। कम उम्र की लड़कियों को स्टेज पर अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है. लेकिन शादीशुदा महिलाओं के लिए इस प्रकार के आयोजन नहीं होते हैं. महिलाओं की भी इच्छाएं स्टेज पर आकर परफॉर्म करने की होती है. स्मृतिका नेगी ने कहा कि इसी सोच के साथ टीम वर्क से इसका सफल आयोजन किया है.

TAGS

Trending news

;