स्कूल की कक्षा 8वीं से 10वीं तक की 24 छात्राओं ने शिक्षक पर छेड़छाड़, अनुचित स्पर्श और आपत्तिजनक व्यवहार के आरोप लगाते हुए शुक्रवार को प्रधानाचार्य को लिखित शिकायत सौंपी.
Trending Photos
Nahan News(देवेंदर वर्मा): जिला सिरमौर के पीएम श्री विद्यालय राजगढ़ में एक शिक्षक द्वारा छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है. स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने इस संबंध में लिखित शिकायत स्कूल प्रधानाचार्य को सौंपी है जिसके बाद यह मामला उजागर हो पाया है. आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज न्यायालय में पेश किया जाएगा.
मामला जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के राजगढ़ का है , जहां पीएम श्री विद्यालय राजगढ़ में तैनात एक शिक्षक पर स्कूल की 24 छात्राओं ने उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. स्कूल में तैनात शिक्षक द्वारा आठवीं से लेकर दसवीं कक्षा की छात्राओं के साथ छेड़खानी, गलत तरीके से गलत जगह पर छूना और आपत्तिजनक व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं. इस बारे में विद्यालय की 24 छात्राओं ने लिखित शिकायत शुक्रवार को प्रधानाचार्य को शिकायत सौंप कर उक्त शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. जिसके चलते स्कूल के प्रधानाचार्य ने स्कूल में बनाई गई यौन उत्पीड़न समिति की बैठक बुलाई. बैठक में प्रधानाचार्य ने छात्राओं द्वारा दी गई लिखित और मौखिक शिकायत पर चर्चा की.
शनिवार को छात्राओं के अभिभावकों ने स्कूल परिसर में धरना प्रदर्शन किया. साथ ही आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा मामला पुलिस में देने पर अड़े रहे जिसके चलते प्रधानाचार्य ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बैठक की. अभिभावकों का कहना है कि प्रधानाचार्य द्वारा समय पर शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई , जिसके चलते अभिभावक अपनी बेटियों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं. मौके की नजाकत को देखते हुए एसडीएम राजगढ़ ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि वह मामले की निष्पक्ष जांच करवाएंगे और दोषी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने कहा कि राजगढ़ ब्लॉक के पीएम श्री आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 24 छात्राऔ के साथ छेड़खानी व दुर्व्यवहार के आरोपों से घिरे गणित विषय के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ राजगढ़ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर दी गई है और मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि रविवार शाम को आरोपी शिक्षक को न्यायालय में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी.