Ponta sahib News: नवरात्रि और ईद के दिन सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में बवाल हो गया है. यहां उत्तराखंड और हिमाचल की सीमा पर यमुना नदी में दर्जन के करीब गोवंश और गांव के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया है.
Trending Photos
Ponta sahib News: नवरात्रों के पवित्र काल में पांवटा साहिब के मानपुर देवड़ा में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां यमुना नदी के किनारे लगभग एक दर्जन गाय और गौवंश काटने का मामला उजागर हुआ है. हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा पर यमुना नदी से करीब एक दर्जन गोवंश के अवशेष बरामद किए हैं. घटना पर हिंदू संगठन आग बबूला हो गए हैं. लोगों ने तुरंत सख्त कार्रवाई की मांग की है. उधर एसपी सिरमौर ने मौके पर पहुंचकर जांच की बागडोर संभाल ली है.
दूसरे नवरात्रि और ईद के दिन सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में बवाल हो गया है. यहां उत्तराखंड और हिमाचल की सीमा पर यमुना नदी में दर्जन के करीब गोवंश और गांव के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया है. गौवंश के कुछ अवशेष उत्तराखंड की तरफ बरामद हुए हैं. लिहाजा उत्तराखंड पुलिस ने भी इस मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है. अधिकतर अवशेष हिमाचल की तरफ यमुना नदी में बरामद हुए हैं.
हिन्दू संगठनों ने सभी अवशेष एकत्र कर सख्त कार्यवाही की मांग शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि गोवंश के कुछ अवशेष ताजा है. यानी, बीती रात को ही गोवंश का वध किया गया है. जबकि कुछ अवशेष कुछ दिन पुराने बताए जा रहे हैं.
इस संबंध में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी सिरमौर निश्चल सिंह नेगी खुद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. उधर हिंदू संगठनों ने पवित्र नवरात्रों के अवसर पर गोवंश हत्या के मामले में कड़ा संज्ञान लिया है. हिंदू संगठनों ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि 6 घंटे के भीतर दोषियों को नहीं पकड़ा गया तो बड़ा आंदोलन होगा.
हिन्दूवादी नेताओं का कहना है कि हत्यारों ने न सिर्फ गोवंश के वध का पाप किया है बल्कि नवरात्रों के अवसर पर पवित्र यमुना को भी दूषित किया है. बताते चलें कि पांवटा साहिब गोविंद घाट के अलावा यमुना नदी पर कई जगह स्नान घाट बने हुए हैं और प्रयागराज तक यमुना नदी का पानी जाता है.
ऐसे में गोवंश को काटकर यमुना नदी में फेंकने से हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है. साथ ही यमुना जी में अवशेष भयंकर पवित्र यमुना को भी दूषित करने का पाप किया है. लिहाजा हिन्दू संगठन कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं. नाराज हिंदू संगठनों ने पांवटा साहिब परशुराम जी चौक पर धरना दे दिया है और यहां पर चक्का जाम कर दिया है. हिंदू संगठन गौ हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
मामले की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल यमुना नदी के किनारे घटनास्थल पर पहुंच गया था. पुलिस इस मामले के संबंध में तुरंत कार्यवाही भी शुरू कर दी. उच्च पुलिस अधिकारियों के निर्देशों पर एसपी सिरमौर निश्चन सिंह नेगी भी घटना स्तर पर पहुंच गए हैं. निश्चित सिंह नेगी ने कहा कि इस संबंध में इस पक्ष और त्वरित कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने हिंदू संगठनों से शांति बनाए रखने की अपील की.