रामपुर में प्रतिभा सिंह ने मनाया 69वां जन्मदिन, वीरभद्र सिंह की पुण्यतिथि को लेकर हुआ बड़ा ऐलान
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2803278

रामपुर में प्रतिभा सिंह ने मनाया 69वां जन्मदिन, वीरभद्र सिंह की पुण्यतिथि को लेकर हुआ बड़ा ऐलान

हिमाचल कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और मंडी से पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने सोमवार को अपना 69वां जन्मदिन रामपुर के ऐतिहासिक राजमहल परिसर में आस्था और सादगी के साथ मनाया. 

 

रामपुर में प्रतिभा सिंह ने मनाया 69वां जन्मदिन, वीरभद्र सिंह की पुण्यतिथि को लेकर हुआ बड़ा ऐलान

Kinnaur News(विशेषर नेगी): शिमला जिला के रामपुर स्थिति ऐतिहासिक राजमहल परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की धर्मपत्नी और हिमाचल कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा प्रतिभा सिंह ने अपना 69वां जन्मदिन आस्था और सादगी के साथ मनाया. इस दौरान महल परिसर में भागवत कथा का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोग, कांग्रेस कार्यकर्ता और परिवारजन मौजूद रहे.

इस अवसर पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्हें रामपुर में जन्मदिन मनाने का सौभाग्य मिला और उन्होंने सभी के सुख-शांति की कामना की।प्रतिभा सिंह ने जानकारी दी कि स्व. वीरभद्र सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि पर प्रदेश भर के समर्थकों को आमंत्रित किया गया है.

जो लोग वीरभद्र सिंह जी से व्यक्तिगत जुड़े थे उन्हें फोन और संदेशों के माध्यम से निमंत्रण भेजा गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर उन्होंने कहा कि सभी नेताओं ने प्रभारी को अपना फीडबैक दे दिया है.अब फैसला हाईकमान के पाले में है. वहीं मंडी की सांसद कंगना रनौत को लेकर प्रतिभा सिंह ने सलाह दी कि सांसद को जनता से जुड़ना चाहिए.

उन्होंने कहा कि मंडी लोकसभा क्षेत्र बड़ा और चुनौतीपूर्ण है, खासकर जनजातीय क्षेत्रों की समस्याएं समझना जरूरी है. प्रतिभा सिंह ने कहा "मैं चाहूंगी कि कंगना जी जनता के बीच जाएं, उनकी समस्याएं जानें और संसद में उनकी आवाज़ बनें."

प्रतिभा सिंह ने कहा"आज मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपने घर, रामपुर में जन्मदिन मना रही हूं. सभी का प्यार और आशीर्वाद मिला, यही सबसे बड़ी पूंजी है."

Trending news

;