Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के मंदिरों के चढ़ावे के भरोसे सुखु सरकार के चलने के भाजपा नेताओं के बयान पर प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने पलटवार किया. कहा धार्मिक भावनाओं को भड़का कर राजनीति लाभ लेना भाजपा नेताओं की शैली तो मंदिर का चढ़ावा अनाथ बच्चों के विकास पर लगना पुण्य का काम.
Trending Photos
Himachal Prdaesh/विजय भारद्वाज: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु द्वारा प्रशासन को पत्र लिखकर प्रदेश के बड़े मंदिरों में चढ़ने वाले चढ़ावे को सरकारी कोष में जमा करवाने जिलाधीश को दिए निर्देश के मामले पर लगातार सियासत गरमाती जा रही है. एक ओर जहां पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंदिर के चढ़ावे के सहारे प्रदेश की कांग्रेस सरकार चलने की बात कही थी तो वहीं अब हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने पूर्व सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए धार्मिक भावनाओं को भड़का कर राजनीति लाभ लेने का भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया है.
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी बिलासपुर जिला के दौरे के दौरान घुमारवीं स्थित खंड विकास कार्यालय पहुंचे थे जहां उन्होंने पिछले एक माह के भीतर घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की है. वहीं मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि एक माह के भीतर घुमारवीं में हुए विकास कार्यों की प्रोग्रेस रिपोर्ट को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की है और अगले एक माह में होने वाले विकास कार्यों की जानकारी अगली बैठक में देने के अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं.
वहीं मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि भाजपा नेताओं की कार्यशैली रही है कि किसी ना किसी तरीके से धार्मिक मामलों को भड़का कर राजनीति लाभ लिया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान भी प्रदेश के बड़े मंदिरों के ट्रस्ट सीएम रिलीफ फंड में पैसा देते आएं है और अब वर्तमान सरकार अनाथ बच्चों के विकास के लिए मंदिर ट्रस्ट से अनुदान मांग रही है जो कि कोई सरकार की योजना नहीं है बल्कि सुखाश्रय कोष में योगदान देने की अपील की गई है.
मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि यह ना तो धार्मिक मुद्दा है और ना ही राजनीतिक मुद्दा है बल्कि श्रद्धालुओं द्वारा मंदिरों में चढ़ाया जाने वाला चढ़ावा अगर अनाथ बच्चों के भविष्य को सुदृढ करने के लिए इस्तेमाल होता है तो इससे श्रद्धालु खुश होंगे, इसीलिए भाजपा नेताओं के पास कोई मुद्दा नहीं है तो वह धार्मिक भावनाओं को भड़का कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कर रही है जो कि सरासर गलत है.
WATCH LIVE TV