Shimla Bomb Threat: शिमला में उस समय हड़कंप मच गया, जब चक्कर स्थित जिला अदालत को बम से उड़ाने की धमकी मिली. बुधवार को जैसे ही यह सूचना मिली, कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई.
Trending Photos
Shimla News: शिमला के चक्कर स्थित जिला अदालत परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बुधवार को हड़कंप मच गया. धमकी की सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अदालत को खाली करवा दिया.
डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि धमकी मिलते ही बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुला लिया गया है और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. एहतियातन वकीलों, कर्मचारियों और आम लोगों को बाहर निकाल दिया गया है.
ये भी पढ़ें-: नाहन जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर खाली करवा बम स्क्वॉड किया तैनात
प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. धमकी की सत्यता को लेकर बॉम्ब स्क्वॉड और पुलिस टीम द्वारा गहन जांच की जा रही है.
लोगों से अफवाहों से बचने और संयम बनाए रखने की अपील की गई है. प्रशासन का कहना है कि जल्द ही धमकी देने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-: नाहन के बाद कुल्लू जिला कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम स्क्वॉड तैनात
सिर्फ शिमला ही नहीं बुधवार सुबह नाहन जिला अदालत और कुल्लू की जिला अदालत को भी मेल कके जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद से दहशत का माहौल बना हुआ है.