Himachal Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है. अब तक 10 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आई है. मौसम विभाग ने 7 जुलाई तक दिल्ली-पंजाब समेत कई राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Trending Photos
Himachal Weather: मानसून की बारिश इस समय उत्तर भारत में कहर बनकर बरस रही है. हिमाचल प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आ रहा है. मंडी जिले में बीते 24 घंटों में बादल फटने की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मूसलधार बारिश के कारण ब्यास नदी उफान पर है और उसके किनारे बसे गांवों में खतरे की स्थिति बन गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य के लापता होने की आशंका है.
राज्य के कई हिस्सों में भूस्खलन और सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की खबरें भी सामने आई हैं. राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश से प्रयासों में बाधा आ रही है.
IMD का रेड अलर्ट, 7 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. 7 जुलाई तक दिल्ली, पंजाब, उत्तरी हरियाणा, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, असम, नागालैंड, मणिपुर, और उत्तरी छत्तीसगढ़ के अलावा गुजरात के कुछ जिलों – महिसागर, पंचमहल, दाहोद, आनंद और वडोदरा – में भी भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
अन्य राज्यों में भी असर, कई जगहों पर जलभराव
पिछले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान और मध्य महाराष्ट्र में भी एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है.
प्रशासन अलर्ट पर, लोगों से सतर्कता बरतने की अपील
हिमाचल समेत अन्य प्रभावित राज्यों में प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों को तेज कर दिया है. लोगों से अपील की गई है कि वे नदियों और नालों के पास न जाएं, यात्रा टालें, और स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है.