सिरमौर जिले की अधिकतर पंचायतों में 15वें वित्त आयोग के तहत केंद्र सरकार से प्राप्त धनराशि का उपयोग नहीं हो पाया है, जिसे लेकर आज नाहन में जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में चिंता जताई गई.
Trending Photos
Sirmaur News(देवेंदर वर्मा): सिरमौर जिला में केंद्र सरकार द्वारा 15 वित्त आयोग के तहत जारी धनराशि का अधिकतर पंचायत में इस्तेमाल नहीं किया गया है. इसलिए कर आज नाहन में आयोजित जिला परिषद की बैठक में संबंधित खण्ड विकास अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए थे. नाहन में आज जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक आयोजित हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.
मीडिया से बात करते हुए सिरमौर जिला परिषद की अध्यक्ष सीमा कन्याल ने बताया की बैठक में जिला परिषद के सदस्यों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. जिसमें विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने भी हिस्सा लेकर विकासात्मक कार्यों की वास्तविक स्थिति के बारे में अवगत करवाया.
ये भी पढ़ें:- Bilaspur News: HRTC पेंशनर्स के खातों में अभीतक नहीं आई पेंशन, 18 जून को राज्यव्यापी प्रदर्शन का ऐलान
उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला की अधिकतर पंचायतों में 15वें वित्त आयोग के तहत जारी धनराशि को खर्च नहीं किया गया और इस बाबत अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए ताकि इस धनराशि का का इस्तेमाल कर इसका सदुपयोग हो.
ये भी पढ़ें:- Mandi Bus Accident: पटड़ीघाट में भयानक सड़क हादसा; खाई में बस गिरने से एक की मौत, 20 से अधिक घायल
उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान जिला परिषद के सदस्य द्वारा अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को उठाया गया जिस पर विस्तार से चर्चा की गई और विभाग में अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ताकि लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके.